सिख रेजिमेंट ने राष्ट्रपति भवन में औपचारिक कर्तव्यों की जिम्मेदारी ली

Last Updated 28 Nov 2020 06:29:43 PM IST

सेना की सिख रेजिमेंट ने शनिवार को गोरखा राइफल्स से राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल आर्मी गार्ड की जिम्मेदारी ले ली।


पहली गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन के सेरेमोनियल आर्मी गार्ड बटालियन के रूप में अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल के पूरा होने पर सिख रेजिमेंट की 6वीं बटालियन को प्रभार सौंप दिया गया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में तैनात आर्मी गार्ड बटालियन के औपचारिक बदलाव के गवाह बने।

नियमित परिवर्तन के साथ सेना के विभिन्न इन्फैंट्री यूनिट राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल आर्मी गार्ड के रूप में कार्य करते हैं।

थल सेना गार्ड बटालियन गणमान्य व्यक्तियों, गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस की परेड, बीटिंग द र्रिटीट सेरेमनी में महत्वपूर्ण सम्मान समारोह जैसे समारोह आयोजित करती है, इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में औपचारिक सुरक्षा कर्तव्यों का पालन भी करती है।

पहली गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन और सिख रेजिमेंट की 6वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर राष्ट्रपति से भी मिलेंगे। राष्ट्रपति निवर्तमान बटालियन के पुरुषों के साथ भी बातचीत करेंगे।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment