NIA को मिली पीडीपी नेता वाहीद पारा की 15 दिन की कस्टडी

Last Updated 27 Nov 2020 04:41:17 PM IST

पूर्व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दविंदर सिंह और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी नवीद बाबू के मामले की जांच के सिलसिले में एनआईए की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के यूथ विंग के अध्यक्ष वाहीद पारा को 15 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।


(फाइल फोटो)

जांच से जुड़े एक एनआईए अधिकारी ने बताया, "जम्मू-कश्मीर की एक अदालत ने पारा को 15 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है।"

एनआईए द्वारा पारा को गिरफ्तार किए जाने के दो दिन बाद यह फैसला आया।

एनआईए के अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकी नवीद बाबू और एक अन्य मुख्य आरोपी इरफान सफी मीर के साथ साजिश में हिजबुल मुजाहिदीन गतिविधियों का समर्थन करने के लिए वाहीद पारा को गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तारी से पहले, पारा से सोमवार को आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी।

पारा ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश में आगामी जिला विकास परिषद चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है।

सिंह और बाबू को इस साल 11 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था, जब वे साथ में श्रीनगर से जम्मू जा रहे थे।

इससे पहले, पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि एनआई द्वारा पारा की गिरफ्तारी के बाद जब उन्होंने उसके परिवार से मिलने की कोशिश की तो उन्हें रोकने के लिए हिरासत में ले लिया गया और यहां तक कि उनकी बेटी को भी नजरबंद कर दिया गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली/श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment