गुजरात के कोविड-19 अस्पताल में आग की घटना पर राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने जताया दुख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के राजकोट में एक कोविड अस्पताल में आग लगने के कारण लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया है।
![]() राजकोट अस्पताल में आग की घटना पर कोविंद-PM ने जताया दुख |
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात के राजकोट स्थित एक कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग की घटना पर गहरा दुख जताया है।
कोविंद ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, “गुजरात के राजकोट में एक अस्पताल में लगी आग के कारण कोविड संक्रमित मरीजों की मौत की घटना नि:शब्द करने वाली है।” उन्होंने कहा, “ऐसे दुखद समय में मैं पीड़ित परिवारों के प्रति हृदय से संवेदना प्रकट करता हूं। मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी करता हूं।”
The death of Covid-19 patients in a fire accident at a hospital in Rajkot, Gujarat is a tragedy beyond words. In this agonising time, I offer my heartfelt empathy for the bereaved families. I pray for speedy recovery for the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 27, 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक टि्वट संदेश में कहा, “राजकोट में एक अस्पताल में आग लगने के कारण लोगों की जान जाने पर अत्यधिक दुखी हूं। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं । घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रशासन हादसे से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद पहुंचा रहा है।”
Extremely pained by the loss of lives due to a hospital fire in Rajkot. My thoughts are with those who lost their loved ones in this unfortunate tragedy. Praying for a quick recovery of the injured. The administration is ensuring all possible assistance to those affected: PM
— PMO India (@PMOIndia) November 27, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुजरात के राजकोट के एक कोविड अस्पताल में लगी आग में कई मरीजों की मौत होने पर आज गहरा दुख व्यक्त किया और हादसे में घायल हुए मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, “गुजरात के राजकोट के एक अस्पताल में लगी भीषण आग से कई मरीज़ों की असामयिक मौत बेहद दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें।
मैं इस हादसे में घायल मरीज़ों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
उल्लेखनीय है कि गुजरात में राजकोट शहर के मालविया नगर क्षेत्र में गुरुवार मध्यरात्रि को एक कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा अन्य 28 झुलस गये।
| Tweet![]() |