गुजरात के कोविड-19 अस्पताल में आग की घटना पर राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने जताया दुख

Last Updated 27 Nov 2020 02:09:45 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के राजकोट में एक कोविड अस्पताल में आग लगने के कारण लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया है।


राजकोट अस्पताल में आग की घटना पर कोविंद-PM ने जताया दुख

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात के राजकोट स्थित एक कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग की घटना पर गहरा दुख जताया है।

कोविंद ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, “गुजरात के राजकोट में एक अस्पताल में लगी आग के कारण कोविड संक्रमित मरीजों की मौत की घटना नि:शब्द करने वाली है।” उन्होंने कहा, “ऐसे दुखद समय में मैं पीड़ित परिवारों के प्रति हृदय से संवेदना प्रकट करता हूं। मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी करता हूं।”

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक टि्वट संदेश में कहा, “राजकोट में एक अस्पताल में आग लगने के कारण लोगों की जान जाने पर अत्यधिक दुखी हूं। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं । घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रशासन हादसे से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद पहुंचा रहा है।”

 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुजरात के राजकोट के एक कोविड अस्पताल में लगी आग में कई मरीजों की मौत होने पर आज गहरा दुख व्यक्त किया और हादसे में घायल हुए मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, “गुजरात के राजकोट के एक अस्पताल में लगी भीषण आग से कई मरीज़ों की असामयिक मौत बेहद दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें।

मैं इस हादसे में घायल मरीज़ों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

उल्लेखनीय है कि गुजरात में राजकोट शहर के मालविया नगर क्षेत्र में गुरुवार मध्यरात्रि को एक कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा अन्य 28 झुलस गये।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment