पंजाब के मुख्यमंत्री ने रूठे सिद्धू को लंच पर बुलाया

Last Updated 24 Nov 2020 08:17:43 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राजनीतिक मतभेद को दरकिनार करते हुए मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को बुधवार को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया।


पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू दोनों नेताओं ने काफी समय से एक-दूसरे से बात नहीं की थी। इस बैठक को राजनीतिक हलकों में पुरानी बातों को भुलाने के रूप में देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच लंच मीटिंग को लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर की राजनीति पर चर्चा होने की उम्मीद है।

एक राजनीतिक जानकार ने आईएएनएस को बताया कि कांग्रेस के राज्य प्रभारी हरीश रावत के प्रयासों के परिणाम सामने आए हैं, क्योंकि उन्होंने सिद्धू को शांत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment