कश्मीर के गुलमर्ग में पारा शून्य से 7 डिग्री नीचे

Last Updated 20 Nov 2020 11:10:09 AM IST

जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में इस सीजन का सबसे कम तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस शुक्रवार को रिकॉर्ड किया गया।


इसके साथ ही ये विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट शीतकालीन खेल प्रेमियों का स्वागत करने के लिए तैयार है। स्विट्जरलैंड के बाद दुनिया में बर्फ की ढलानों वाला गुलमर्ग शीतकालीन खेल प्रेमियों के लिए एक पसंदीदा जगह है।

गुलमर्ग गंडोला के नाम से जानी जाने वाली केबल कार परियोजना स्की करने वालों को अफारवाट तक ले जाती है जो समुद्र तल से 4,390 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां से वो कटोरे के आकार के घास के मैदान में स्की कर सकते हैं।

गुलमर्ग की बफीर्ली भव्यता में चार चांद लगाने के लिए कश्मीर में आने वाले दिनों में और अधिक बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है।

स्थानीय मौसम कार्यालय के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, 23-24 नवंबर को रात के दौरान मध्यम बारिश/बर्फ का एक और दौर शुरू होने की संभावना है।
 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment