अधिक उम्र तक सेवा में रह सकेंगे सैन्य अफसर!
रक्षा मंत्रालय ने सेना में कर्नल और उससे ऊपर के अधिकारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने और समय से पहले सेवानिवृत्ति लेने वालों की पेंशन में कटौती करने का प्रस्ताव किया है।
![]() अधिक उम्र तक सेवा में रह सकेंगे सैन्य अफसर! |
रक्षा मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री ने प्रस्ताव तैयार किया है। डीएमए कार्यालय द्वारा 29 अक्तूबर को भेजे एक पत्र में कहा गया है कि एक सरकारी मंजूरी पत्र (जीएसएल) का एक मसौदा जनरल रावत की समीक्षा के लिए 10 नवम्बर तक तैयार किया जा रहा है।
इस पत्र में कर्नल, ब्रिगेडियर और मेजर जनरलों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर क्रमश: 57 वषर्, 58 वर्ष और 59 वर्ष करने का प्रस्ताव है, वहीं यह फॉर्मूला नौसेना और भारतीय वायुसेना में समान रैंक के अधिकारियों पर लागू होगा। कर्नल, ब्रिगेडियर और मेजर जनरल के लिए मौजूदा सेवानिवृत्ति की आयु क्रमश: 54 वषर्, 56 वर्ष और 58 वर्ष है।
प्रस्ताव के अनुसार, 20-25 साल की सेवा वाले अधिकारी को कुल पेंशन का 50 प्रतिशत मिलेगा। दूसरे शब्दों में पेंशन को आधा कर दिया जाएगा। 26-30 वर्ष के लिए सेवा देने वाले अधिकारी को 60 प्रतिशत पेंशन मिलेगी, 30-35 वर्ष की सेवा करने वालों को 75 प्रतिशत पेंशन मिलेगी। केवल 35 वर्ष से अधिक की सेवा करने वाले ही पूरी पेंशन का हकदार होगा।
| Tweet![]() |