पंकजा मुंडे ने की शरद पवार की तारीफ, कहा...
Last Updated 28 Oct 2020 11:49:54 AM IST
भाजपा की राष्ट्रीय सचिव और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने कोविड-19 संकट के समय में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के कामकाज के लिए उनकी प्रशंसा की है।
![]() पंकजा मुंडे, शरद पवार (फाइल फोटो) |
पवार ने हाल ही में राज्य के बारिश और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान की समीक्षा की थी।
मुंडे ने मंगलवार को ट्वीट किया, “बहुत अच्छा। आश्चर्य होता है कि कोरोना संकट के दौरान भी आपकी व्यस्तता कम नहीं हुई है।”
उन्होंने कहा, “मेरे पिता ने मुझे सिखाया था कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मेहनतकश लोगों का सम्मान करना चाहिए।”
पंकजा, भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं।
| Tweet![]() |