जम्मू-कश्मीर में नीट टॉपर सकारात्मक बदलाव लाएगी : उपराज्यपाल

Last Updated 20 Oct 2020 08:52:14 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के राज्य टॉपर बासित बिलाल खान की सफलता से कश्मीर के युवकों के लिए सकारात्मक माहौल का निर्माण होगा। सिन्हा ने मंगलवार को राजभवन में श्रीनगर में बासित से मुलाकात की।


जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल ने नीट राज्य टॉपर को बधाई दी ओर राज्य के युवाओं के लिए उदाहरण पेश करने की लिए उसकी सराहना की।

सिन्हा ने कहा, "मैं उन्हें उनके भविष्य में और उपलब्धि हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं। वह हमारे भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं और कई और युवाओं को वह उनके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं।"

सिन्हा ने कहा, "हमारे युवा अपने सपनों को पूरा करने के लिए सभी अवसरों को डिजर्व करते हैं और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें संसाधन और समर्थन उपलब्ध करवाए, जिनकी उन्हें जरूरत है।"

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment