कश्मीर: पुलिस अफसर की आतंकियों ने की गोली मारकर हत्या

Last Updated 20 Oct 2020 09:22:12 AM IST

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के चांदपोरा बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मार दी।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पुलिस ने बताया कि सोमवार को शहीद हुए इंस्पेक्टर का नाम मोहम्मद असरफ भट है। वह चांदपोरा कनेलवां के रहने वाले थे। उन्हें घर के पास ही गोली मार दी गई।

पुलिस के मुताबिक, गोली लगने से जख्मी हुए अधिकारी को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।

इस वारदात का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है।

अनंतनाग के डीपीएल में शहीद अधिकारी के पार्थिव शरीर पर आईजीपी विजय कुमार और अन्य सैन्य अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित किया।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment