ओणम के दौरान बरती लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा है केरल : हषर्वर्धन

Last Updated 19 Oct 2020 05:57:38 PM IST

केरल में पिछले दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषर्वर्धन ने रविवार को कहा कि राज्य ओणम उत्सव के दौरान बरती गयी लापरवाही की कीमत अदा कर रहा है।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषर्वर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषर्वर्धन ने कहा कि यह सभी राज्य सरकारों के लिए एक अच्छा सबक होना चाहिए जो त्योहारों की योजना को लेकर लापरवाही बरत रही हैं।      
केरल में शनिवार को संक्रमण के मामलों की संख्या 3.3 लाख हो गयी, वहीं मृतक संख्या 1,139 पर पहुंच गयी। ओणम (22 अगस्त) से पहले राज्य में संक्रमण के करीब 54,000 मामले थे, वहीं करीब 200 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई थी।      

‘सन्डे संवाद’ के छठे एपिसोड में सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स से संवाद में हषर्वर्धन ने अपने इस अनुरोध को दोहराया कि कोविड-19 संक्रमण के जोखिम से बचने के लिए घर में ही परंपरागत तरीके से परिजनों के साथ उत्सव मनाएं।      

उन्होंने भरोसा दिलाया कि देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी नहीं है और सरकार महामारी के कारण मांग में किसी भी बढोतरी की भरपाई के लिए उत्पादन की क्षमता बढाने को तैयार है।      

केरल में हाल ही में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढने के सवाल पर हषर्वर्धन ने कहा कि 30 जनवरी और तीन मई के बीच राज्य में केवल 499 संक्रमण के मामले थे और इस बीमारी की वजह से दो लोगों की मौत हुई थी।      

उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि लेकिन केरल पूरी तरह ओणम उत्सव के दौरान लापरवाही बरतने का खामियाजा भुगत रहा है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment