प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं

Last Updated 17 Oct 2020 10:49:10 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्र पर्व की देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए मां जगदम्बा से गरीबों और पिछड़ों के जीवन उत्थान में सकारात्मक बदलाव लाने का आशीर्वाद मांगा है।

शारदीय नवरात्र आज से प्रांरभ हो रहे हैं।

मोदी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, “ नवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई। जगत जननी मां जगदम्बा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। जय माता दी।”

प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप का स्मरण करते हुए एक अन्य ट्वीट किया, “ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥ नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री को प्रणाम। उनके आशीर्वाद से हमारी धरा सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल रहे। उनके आशीर्वाद से हमें गरीबों और पिछड़ों के जीवन उत्थान में

 

 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment