हाथरस कांड: चन्द्रशेखर आजाद 5 बजे पहुंचेंगे जंतर-मंतर, इंडिया गेट पर धारा 144 के चलते बदलाव

Last Updated 02 Oct 2020 02:45:57 PM IST

हाथरस में 19 साल की युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है।


भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद(फाइल फोटो)

हाथरस में 19 साल की युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। वहीं इस मामले पर तमाम विपक्षी पार्टियों ने यूपी सरकार को कटघड़े में खड़ा कर दिया है।

भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। गांधी जयंती के मौके पर चन्द्रशेखर आजाद ने कहा, "प्रधानमंत्री जी कब तक आप चुप रहेंगे, हम आ रहें हैं इंडिया गेट। आपसे जवाब मांगने। " हालांकि इस कार्यक्रम में अब थोड़ा बदलाव हो गया है। इंडिया गेट पर लगी धारा 144 की वजह से इस प्रदर्शन को अब जंतर-मंतर पर किया जाएगा। यानी कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भीम आर्मी के नेता जंतर-मंतर पर जाकर अब जवाब मांगेंगे। फिलहाल चन्द्रशेखर गुड़गांव में रुके हुए हैं।

इस पूरे मसले पर चन्द्रशेखर आजाद ने एक वीडियो संदेश के जरिये प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, "भारत के प्रधानमंत्री कहते हैं कि दलितों को मत मारो, चुनाव से पहले वह दलितों के पैर धोते हैं और नारा देते हैं 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ'। जिस उत्तर प्रदेश से चुनकर सदन में गए, उसी उत्तर प्रदेश के हाथरस की बेटी के साथ हैवानियत होती है। उसकी हड्डी तोड़ी जाती है, उसकी जीभ काट दी जाती है। रेप और उसका कत्ल होता है, वहीं उसके शव को कचरे की तरह जलाया जाता है।"

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment