सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें खासियत

Last Updated 30 Sep 2020 02:46:54 PM IST

भारत ने बुधवार को ओडिशा तट पर एक टेस्ट फैसिलिटी से स्वदेशी बूस्टर के साथ एक विस्तारित-रेंज वाले सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।


सूत्रों ने बताया कि मिसाइल को बालासोर जिले में 'इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज '(आईटीआर) से एक मोबाइल लांचर से सुबह करीब 10.30 बजे लॉन्च किया गया।

भारत-रूस के संयुक्त उद्यम, ब्रह्मोस मिसाइल की मार करने की क्षमता लगभग 400 किलोमीटर है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, "विस्तारित रेंज वाले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई। स्वदेशी बूस्टर वाला मिसाइल भारत की रक्षा क्षमता को मजबूत करेगा।"

यह दूसरी बार है जब ब्रह्मोस के विस्तारित-रेंज संस्करण का परीक्षण किया गया है।

ब्रह्मोस मिसाइल को मूल रूप से 290 किलोमीटर की दूरी तक मार करने की क्षमता के साथ बनाया गया था।

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment