महामारी समाप्त होने के बाद भी घर से काम करने की व्यवस्था रहेगी जारी: गिल गेट्स

Last Updated 24 Sep 2020 04:52:50 PM IST

जानेमाने उद्योगपति और परामार्थ कार्यो से जुड़े बिल गेट्स ने बुधवार को कहा कि घर से काम करने की संस्कृति बेहतर तरीके से काम कर रही है और कई कंपनियां कोरोना वायरस महामारी समाप्त होने के बाद भी यह व्यवस्था जारी रखेंगी।


जानेमाने उद्योगपति और परामार्थ कार्यो से जुड़े बिल गेट्स

कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ के कारण कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देने को मजबूर हुईं।     
 

उद्योगपति बिल गेट्स ने अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स के ऑनलाइन व्यापार सम्मेलन में कहा, ‘‘यह देखना अद्भुत है कि कैसे घर से काम करने की व्यवस्था काम कर रही है और मुझे उम्मीद है कि महामारी के समाप्त होने के बाद यह कार्य संस्कृति बनी रहेगी।’’     

माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक और बिल और मे लिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक ने कहा कि उन्होंने इस साल अब तक काम के सिलसिले में यात्रा नहीं की।     

उन्होंने कहा, ‘‘सच कहूं तो मुझे काफी समय मिला है। यह आंखे खोलने वाला है।’’     

हालांकि गेट्स ने कहा कि घर से काम करने में कुछ समस्या भी हैं और इसके लिये साफ्टवेयर में सुधार की जरूरत है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment