विमान के भीतर कोविड़ संक्रमण की आशंका बेहद कम: आयटा
अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आयटा) ने आज दावा किया कि विमान में कोविड-19 संक्रमण की आशंका बेहद कम है।
![]() (फाइल फोटो) |
आयटा ने एक अध्ययन रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये यह बात कही है जिसमें बताया गया है कि इस साल मार्च में लंदन से हनोई और बोस्टन से हांगकांग तथा कुछ अन्य उड़ानों में यात्रा के दौरान लोगों के संक्रमित होने के प्रमाण मिले हैं।
विमान सेवा कंपनियों के संघ ने कहा कि कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से उड़ानों की संख्या लाखों में रही है, लेकिन यात्रा के दौरान संक्रमण के मामले गिने-चुने ही है। आँकड़ों से यह बात स्पष्ट है कि ट्रेन, बस, रेस्त्रां और कार्यालयों की तुलना में विमान में कोविड-19 का संक्रमण होने का खतरा बेहद कम है। विमानों में हेपा फिल्टर लगे होने से भी लाभ होता है जो वायरस समेत हवा में मौजूद 99.99 प्रतिशत सूक्ष्म कणों को फिल्टर कर देता है।
| Tweet![]() |