भाकियू 25 को करेगी चक्का जाम : टिकैत

Last Updated 22 Sep 2020 04:20:38 AM IST

भारतीय किसान यूनियन ने कहा है कि कृषि सुधार विधेयक 2020 के विरोध में देशभर के किसान 25 सितम्बर को सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करेंगे।


भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत (file photo)

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने सोमवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार बहुमत के नशे में चूर है। देशभर के किसान 25 सितम्बर को कृषि सुधार विधेयक 2020 के विरोध में धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करेंगे।

समर्थन में उतरे श्रमिक संगठन : केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने 25 सितम्बर को किसानों और खेतिहर मजदूरों के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन देने की सोमवार को घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को किसान विरोधी कदम उठाना बंद करना चाहिए।

किसानों ने संसद में पारित दो कृषि विधेयकों का विरोध करने के लिए इस प्रदर्शन का आह्वान किया है। देश के 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने एक साझा बयान में कहा कि वे और क्षेत्र के श्रमिक संघों के संयुक्त मंच ने किसानों और कृषि श्रमिकों के साझा मंच ‘अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति’ की पहल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।

वार्ता
मुजफ्फरनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment