राज्यसभा में भाकपा सांसद ने की गरीबों के बीच मुफ्त मास्क बांटे जाने की मांग

Last Updated 21 Sep 2020 04:25:51 PM IST

देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों के बीच राज्यसभा में सोमवार को भाकपा ने समाज के वंचित वर्गो के बीच नि:शुल्क मास्क बांटे जाने की मांग की।


(फाइल फोटो)

केरल से पार्टी के सांसद बिनॉय विसम ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कई लोग मास्क नहीं खरीद सकते और इस मामले में जागरूकता की कमी भी है।

देश में कोविड-19 मामलों में भारी वृद्धि देखी जा सकती है। बीते 24 घंटों में 86,960 नए मामलों के सामने आने के साथ 1,130 मौतें दर्ज की गईं। सोमवार को देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 54,875,80 हो गया।

दर्ज किए गए कोविड-19 के कुल मामलों में से 10,032,99 मामले सक्रिय हैं और 43,963,99 इससे उबर चुके हैं, जबकि 87,882 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि भारत कोरोनावायरस मामलों की संख्या में अमेरिका से पीछे है, लेकिन वैश्विक स्तर पर रिकवरी में भारत सबसे आगे निकल गया है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी दर 79.68 फीसदी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.61 फीसदी रह गई है।

महाराष्ट्र 1,208,642 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, इसमें 32,671 मौतें भी शामिल हैं, इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को एक ही दिन में 7,31,534 सैंपल टेस्ट किए गए थे और अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 64,392,594 हो गई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment