राज्यसभा में कांग्रेस सांसद ने की जहरीली शराब कांड की CBI जांच की मांग

Last Updated 18 Sep 2020 11:56:16 AM IST

पंजाब की अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए, राज्यसभा में कांग्रेस सांसद शमशेर सिंह दुलो ने शुक्रवार को राज्य में जहरीली शराब कांड की सीबीआई जांच की मांग की।


इस त्रासदी में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। पंजाब कांग्रेस की गुटबाजी राज्यसभा तक पहुंच गई। इससे पहले दुलो और प्रताप सिंह बाजवा ने इसी मुद्दे को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद राज्यसभा में ये मु्द्दा उठाया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गई थी और पंजाब इकाई ने तो इनके निष्कासन की मांग तक कर डाली थी।

शुक्रवार को दुलो ने सदन में बोलते हुए कहा कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है और शराब तस्कर खुलेआम कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामला अंतरराज्यीय है और किसी केंद्रीय एजेंसी से इसकी जांच होनी चाहिए।

दुलो ने कहा राज्य में कई शराब माफिया सक्रिय हैं।

इससे पहले कांग्रेस के दोनों राज्यसभा सांसद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं।

पंजाब में विपक्ष ने राज्य सरकार पर शराब भट्टियों और कांग्रेस विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफलता का आरोप लगाया था, जिनकी शराब माफिया के साथ मिलीभगत के कारण जुलाई के अंत में पंजाब के 135 लोगों की मौत हो गई थी।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment