सरकार ने नहीं उठाया हाउडी मोदी कार्यक्रम का खर्च: विदेश मंत्रालय

Last Updated 17 Sep 2020 06:32:32 PM IST

सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में पिछले साल सितंबर महीने में आयोजित किए गए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का खर्च उसने नहीं वहन किया था और इसका आयोजन अमेरिका स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन ने किया था।


अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम

वर्ष 2019 में 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन के एक स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ 50,000 भारतीय-अमेरिकी लोगों को संबोधित किया था।      

विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया, ‘‘अमेरिका स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन ‘टेक्सास इंडिया फोरम इंक’ ने 22 सितंबर, 2019 को ह्यूस्टन में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसका शीषर्क था ‘‘हाउडी मोदी! शेर्यड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर्स।’’    

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ने इस कार्यक्रम के आयोजकों को धनराशि प्रदान की है, मुरलीधरन ने कहा, ‘‘नहीं’’।    

उन्होंने कहा कि टेक्सास इंडिया फोरम इंक के अध्यक्ष जुगल मालानी थे, जो भारतीय समुदाय के सदस्य हैं और टेक्सास में रहते हैं।    

मंत्री ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान आयोजकों के निमंतण्रपर कार्यक्रम में भाग लिया और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों और उनके कई निर्वाचित प्रतिनिधियों के एक जनसमूह को संबोधित किया। ’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment