कोरोना के कारण दुर्गा पूजा के उत्साह में कमी नहीं : ममता

Last Updated 17 Sep 2020 03:06:25 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप के बावजूद राज्य में दुर्गा पूजा समेत किसी भी अन्य पर्व को प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा और सभी पर्व पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाये जायेंगे।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को महालया के अवसर पर कहा, ‘‘महालया के शुभ अवसर पर, मैं सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। यद्यपि कोविड-19 के कारण हमारे त्योहार काफ प्रभावित हुए हैं और हम आम तौर पर जिस तरह से त्योहारों को मनाते हैं उनमें काफी परिवर्तन आया है। लेकिन इस बार हम कोरोना के कारण दुर्गा पूजा का उत्साह और उल्लास कम नहीं होने देंगे।’’
 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘महालाया प्रोतिश्रुति के अवसर पर मैं प्रत्येक घर को प्रकाशमय करने का आासन देती हूं। इस अवसर पर मैं वचन देती हूं कि इस बार कोरोना के कारण दुर्गा पूजा समेत किसी भी अन्य त्योहार के उत्साह और उल्लास को कम नहीं होने दिया जायेगा।’’  

सुश्री बनर्जी ने इस अवसर पर सभी से आगे आकर खुशियां बांटने और लोगों की मदद करने का आग्रह भी किया।
 
पश्चिम बंगाल में पितृ पक्ष की समाप्ति के अंतिम दिन महालाया का पर्व मनाया जाता है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि देवी दुर्गा इस दिन धरती पर अवतरित हुईं थीं।


वार्ता
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment