चीन मुद्दे पर बसपा सरकार व सेना के साथ : मायावती

Last Updated 16 Sep 2020 07:32:15 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने भरोसा जताया है कि केंद्र सरकार देश की अपेक्षा के अनुरूप पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन को करारा जवाब देती रहेगी।


बसपा की मुखिया मायावती

चीन के साथ सीमा विवाद पर जारी संघर्ष को लेकर लोगों की चिंता स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उनकी पार्टी सरकार और सेना के साथ है। मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर जारी संघर्ष, तनाव व तैनाती आदि को लेकर देश में उत्सुकता व चिंता स्वाभाविक है, जिसको लेकर सरकार ने संसद में कल बयान भी दिया है। बीएसपी को भरोसा है कि भारत सरकार देश की अपेक्षा के अनुरूप चीन को करारा जवाब देती रहेगी। बीएसपी सरकार व सेना के साथ है।"

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के साथ सीमा पर चल रहे गतिरोध की स्थिति के बारे संसद में बयान दिया है। संसद में विपक्ष की तरफ से चीन के मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई थी। मुद्दे की संवेदनशीलता को देखते हुए यूं तो सरकार और लोकसभा अध्यक्ष ने इसे खारिज कर दिया, लेकिन राजनाथ ने अपने बयान में साफ कर दिया कि भारत पूरी मजबूती के साथ खड़ा है और मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment