जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी घटनाओं में कमी आई : सरकार
Last Updated 16 Sep 2020 07:03:44 PM IST
सरकार ने बुधवार को कहा कि करीब एक साल पहले जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद से वहां आतंकी घटनाओं में कमी आई है।
![]() अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी घटनाओं में कमी |
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित जवाब राज्यसभा को यह भी बताया कि पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद वहां पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने तथा आतंकी हमलों में कम से कम 71 नागरिक तथा सुरक्षा बलों के 74 कर्मी मारे गए।
उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में पांच अगस्त 2019 से 10 सितंबर 2020 के बीच आतंकी हमलों से जुड़ी घटनाओं में 45 नागरिक और 49 सुरक्षा कर्मी मारे गए। इसी अवधि में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने की वजह से 26 नागरिक और 25 सुरक्षा कर्मी मारे गए।
| Tweet![]() |