दिल्ली में मुठभेड़ के बाद बब्बर खालसा के दो आतंकी गिरफ्तार
Last Updated 07 Sep 2020 01:36:21 PM IST
दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने मुठभेड़ के बाद आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो आतंकवादियों को यहां से गिरफ्तार किया है।
![]() |
विशेष सेल के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान भूपेंदर ऊर्फ दिलावर सिंह तथा कुलवंत सिंह के रूप में हुई है।
स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाह ने कहा, "उनके कब्जे से 6 पिस्तौल और 40 कारतूस जब्त किए गए हैं।"
दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रतिबंधित सिख संगठन के दोनों कथित आतंकवादी लुधियाना के हैं और वे पंजाब में कुछ मामलों में मोस्ट-वॉन्टेड थे।
पुलिस उनसे पूछताछ कर आतंकी योजनाओं के बारे में जानने की कोशिश कर रही है।
| Tweet![]() |