संजय राउत के विवाद के बीच केंद्र ने कंगना रनौत को दी ‘Y-प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा

Last Updated 07 Sep 2020 12:31:47 PM IST

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


कंगना रनौत को मिली ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा (फाइल फोटो)

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म उद्योग के एक धड़े में नशीली दवाओं के उपयोग के बारे में बोलने के बाद रनौत को नये सिरे से मिल रही धमकी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।  

कंगना ने इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया  है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘‘कोई भी फासीवादी देशभक्ति की आवाज को  कुचलने में सक्षम नहीं होगा, यह इस बात का प्रमाण है। मैं अमित शाह जी के  प्रति शुक्रगुजार हूं , जिन्होंने भारत की एक बेटी के शब्दों को, मेरे  स्वाभिमान का सम्मान किया।’’

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बल के माध्यम से रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय किया है।      

अधिकारी ने बताया कि वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत करीब 10 सशस्त्र कमांडों की तैनाती की जाती है।

कंगना रनौत की सुरक्षा में तैनात सीआरपीफ के 11 कमांडो :सीएम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि केंद्रीय गृह मांत्रालय की ओर से सीआरपीएफ के ज्ञारह कमांडो अभिनेत्री कंगना रनौत की सुरक्षा में तैनात किए जा रहे हैं।

यह जानकारी ठाकुर ने आज यहां मीडिया को जारी वीडियो में दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस महानिदेशक को इस बारे में निर्देश जारी किए हैं कि कंगना की सुरक्षा धमकी का मूल्यांकन किया जाए और उसी हिसाब से उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।

उन्होंने बताया कि यह सुरक्षा उन्हें मनाली स्थित आवास में दी जाएगी इसके अलावा वह कहीं बाहर टूर पर जाना चाहें तो वहां के लिए भी सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री का भी सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया है।

संजय राउत और कंगना में बढ़ा है विवाद

अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन पर आक्रामक टिप्पणी किए जाने के चलते शिवसेना सांसद संजय राउत की आलोचना की है और कहा है कि 'इससे उनकी मानसिकता पता चलती है।' कंगना ने अपने सत्यापित ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो मैसेज साझा किया है, जिसमें वह अपनी अभिव्यक्ति की आजादी पर बोलती नजर आ रही हैं।

 

भाषा/वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment