कोरोना: देश में लगातार दूसरे दिन 90 हजार से अधिक केस, दुनिया में भारत दूसरे नंबर पर

Last Updated 07 Sep 2020 11:45:26 AM IST

भारत में एक दिन में ही कोरोना वायरस के 90,802 नए मामले आने से सोमवार को देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 42 लाख के पार पहुंच गई और ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए भारत, अमेरिका के बाद कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित देश बन चुका है।


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 4,204,613 मामलों में से, 8,82,542 सक्रिय हैं और 32,50,429 ठीक हो चुके हैं, जबकि 71,642 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में, 69,564 मरीज ठीक हुए हैं।

जहां रिकवरी दर 77.32 फीसदी के उच्च स्तर पर है, वहीं मृत्यु दर घटकर 1.72 फीसदी पर आ गई है।

भारत में दो दिनों में लगभग दो लाख मामले आए हैं।

महाराष्ट्र 8,83,862 मामलों और 26,276 लोगों की मौत के साथ कोरोना से सबसे प्रभावित राज्यों में शीर्ष पर है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को एक दिन में 7,20,362 नमूनों की जांच हुई और अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 4,95,51,507 हो गई है।

वैश्विक मोर्चे पर, भारत अब बस अमेरिका से पीछे है। अमेरिका 6,275,614 मामलों और 188,932 मौतों के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में पहले स्थान पर है।

ब्राजील में कोरोना के कुल 4,137,521 मामले हैं और 126,650 लोग यहां इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment