राहुल बोले, कोरोना वैक्सीन के लिए मोदी सरकार की कोई रणनीति नहीं, ऐसा होना खतरनाक

Last Updated 27 Aug 2020 11:24:28 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के टीके तक पहुंच के लिए उचित और समग्र रणनीति के कोई संकेत नहीं मिलने और सरकार की ओर से कोई तैयारी नहीं होने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसा होना खतरनाक है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

उन्होंने ट्वीट किया, "कोविड के टीके तक पहुंच की एक उचित और समग्र रणनीति अब तक बन जानी चाहिए थी. लेकिन अब तक इसके कोई संकेत नहीं मिले हैं। भारत सरकार की कोई तैयारी नहीं होना खतरनाक है।"

 

कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता ने कहा था कि सरकार को कोरोना वायरस के टीके के इस्तेमाल, इसके वितरण की व्यवस्था पर अभी से काम करना चाहिए।

गौरतलब है कि देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 75,760 मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को मरीजों की कुल संख्या 33,10,234 हो गई. मृतक संख्या बढ़कर 60,472 हो गई है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment