सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चलेगी संसद

Last Updated 17 Aug 2020 01:41:13 AM IST

संसद का आगामी मानसून सत्र इसी महीने के आखिरी हफ्ते या सितम्बर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है। राज्यसभा और लोकसभा सचिवालय ने सांसदों के बैठने की तैयारियां सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करते हुए पूरी कर दी हैं।


सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चलेगी संसद

राज्यसभा में 60 सदस्य चैंबर में बैठेंगे। 51 सदस्य गैलरी में बैठेंगे और 132 सदस्य लोकसभा के चैंबर में बैठेंगे। सदस्यों के लिए 85 इंच के 4 और 40 इंच के छह टीवी सेट लगाए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बीच हुई बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार में राज्यसभा की बैठक और दूसरी बार में लोकसभा की बैठक आयोजित करने का फैसला किया गया है, क्योंकि सभी सांसदों के एक साथ बैठने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को मानते हुए लोकसभा चैंबर में एक साथ 332 सदस्य ही बैठ पाएंगे, बाकी सदस्यों को दर्शक गैलरी में और कुछ को राज्यसभा चैंबर में बिठाया जाएगा। कुछ के लिए सभागार में बैठने की व्यवस्था की जा रही है। राज्यसभा सूत्रों के अनुसार राज्यसभा के 243 सांसदों में से 60 सदस्य राज्यसभा चैंबर में बैठेंगे। इनमें प्रधानमंत्री, सदन के नेता, विपक्ष के नेता, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा के साथ मंत्रियों को बैठने के लिए सीट सुनिश्चित की जाएंगी। 51 सदस्यों को गैलरी में बैठाने की व्यवस्था होगी और 132 सदस्य लोकसभा में बैठकर सदन की कार्यवाही बड़े-बड़े टीवी स्क्रीन पर देखेंगे।
सदस्यों को सदन की कार्यवाही देखने के लिए तो टीवी होगा, सुनने के लिए ऑडियो कंसोल लगाए जा रहे हैं। इसके लिए केबल बिछाई गई हैं। ऑफिसर गैलरी और चैंबर के बीच में पॉलीकार्बोनेट शीट लगाई जा रही हैं। ऐसा इंतजाम लोकसभा और राज्यसभा में कोरोना संक्रमण के कारण किया जा रहा है। यह भी अपने आप में इतिहास होगा कि एक सदन के सदस्य दोनों सदनों में बैठकर कार्यवाही चलाएंगे।
अलबत्ता बहुत से सदस्य कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली आने को तैयार नहीं हैं। अभी तक जितनी भी स्टैंडिंग कमेटी की बैठकें हुई हैं, उसमें उपस्थिति नाममात्र की रही है। इसलिए यह भी संभव है कि जब मानसून सत्र शुरू होगा तो सदस्यों की संख्या कम होने से कार्यवाही एक ही सदन में चल पाए। विचार यह भी है कि एक सदन की कार्यवाही सुबह और दूसरे सदन की कार्यवाही शाम को आहूत की जाए।

सहारा न्यूज ब्यूरो/रोशन
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment