पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति में बदलाव नहीं, बेटे ने कहा- वो जल्द हमारे बीच आएंगे वापस

Last Updated 16 Aug 2020 03:17:34 PM IST

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मेडिकल कंडीशन में अब भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने एक बयान में यह जानकारी दी है।


प्रणब की स्थिति में बदलाव नहीं (फाइल फोटो)

बयान में कहा गया, "श्री प्रणब मुखर्जी की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। उनके महत्वपूर्ण और क्लीनिकल पैरामीटर्स स्थिर हैं लेकिन वे अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उहें कुछ पुरानी अन्य बीमारियां भी हैं। विशेषज्ञों की टीम बारीकी से उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।"

पूर्व राष्ट्रपति के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, ”उनका स्वास्थ्य पिछले दिनों की तुलना में काफी अच्छा और स्थिर है। सभी प्रमुख अंग ठीक तरह से काम कर रहे हैं और उपचार का असर दिख रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि वह जल्दी ही फिर हमारे बीच होंगे।”

84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की सोमवार को मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के बाद 10 अगस्त को एक जीवन रक्षक आपातकालीन सर्जरी की गई थी। इसके बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। उनका कोविड-19 परीक्षण भी पॉजिटिव आया था।

अस्पताल के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

10 अगस्त को मुखर्जी ने ट्वीट किया था, "एक अलग प्रोसीजर के लिए अस्पताल आया हूं और मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव निकला है। पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे खुद को आइसोलेट करें और अपना कोविड-19 परीक्षण कराएं।"
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment