स्वतंत्रता दिवस पर अमित शाह बोले -आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को पूरा करने का संकल्प लें

Last Updated 15 Aug 2020 09:53:51 AM IST

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देशवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि देशवासी इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को पूरा करने का संकल्प लें।


केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

देश शनिवार को अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। शाह ने ट्वीट कर कहा, “स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं उन सभी महान सेनानियों के चरणों में कोटि-कोटि वंदन करता हूं जिन्होंने अपने पराक्रम और बलिदान से देश को आजादी दिलाई और साथ ही उन सभी वीरों को भी नमन करता हूं जिन्होंने आज़ादी के बाद देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया।”

गृहमंत्री ने कहा, “आज हमें बहुत गर्व है कि जिस स्वतंत्र, सबल व समर्थ भारत का स्वप्न हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चरितार्थ कर रहें हैं। एक ओर गरीब व वंचित वर्ग को घर, बिजली, स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएँ दी तो वहीं दूसरी ओर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया।”

शाह ने कहा, “आइये इस स्वतंत्रता दिवस पर हम प्रधानमंत्री मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को पूर्ण करने का संकल्प लें और भारत में निर्मित स्वदेशी चीजों का अधिक से अधिक उपयोग कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना सर्वोच्च योगदान दें। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment