देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 67 हजार नए मरीज, 942 मौतें

Last Updated 13 Aug 2020 11:40:18 AM IST

देश में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में पहली बार 66 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। वहीं सर्वाधिक 56,383 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी।




(प्रतीकात्मक फोटो)

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में सर्वाधिक 66,999 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 23,96,638 हो गयी है। राहत की बात यह है कि इस दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 56,383 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी 16,95,982 लाख पर पहुंच गयी।

पिछले 24 घंटों के दौरान 942 लोगों की मौत होने से  मृतकों की संख्या 47,033 पर पहुंच गयी है। इस दौरान देश में सक्रिय मामले 9,674 बढ़कर 6,53,622 हो गये हैं। देश में अब सक्रिय मामले 27.27 प्रतिशत, रोगमुक्त होने वालों की दर 70.77 प्रतिशत और मृतकों की दर 1.96 प्रतिशत है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1040 घटकर 1,47,820 हो गये तथा 344 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 18,650 हो गया।

इस दौरान 13,408 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 381843 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में मरीजों की संख्या 2828 बढ़ने से सक्रिय मामले 90,425 हो गये हैं। राज्य में अब तक 2296 लोगों की मौत हुई है, वहीं 6676 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 1,61,425 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment