फेसबुक पोस्ट पर बेंगलुरू में बवाल: हिंसा में तीन की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल

Last Updated 12 Aug 2020 09:56:17 AM IST

सोशल मीडिया पर एक राजनेता के रिश्तेदार द्वारा पोस्ट किए गए 'आपत्तिजनक मैसेज' को लेकर मंगलवार देर रात पूर्वी बेंगलुरु में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ।


हिंसक भीड़ ने कांग्रेस विधायक अकांदा श्रीनिवास मूर्ति के घर के बाहर एकत्र होकर पोस्ट के खिलाफ नारेबाजी की और आगजनी भी की।  इस दौरान हालात को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई आगजनी में तीन लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। कई अन्य के घायल होने की सूचना है। 

वहीं पोस्ट लिखने के आरोप में विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है। 100 से अधिक उपद्रवी भी गिरफ्तार किए गए हैं।

आरोप है कि विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी। हालांकि, बाद ये पोस्ट डिलीट भी कर दी गई। लेकिन खबर फैलने के बाद बड़ी संख्या में उपद्रवियों ने श्रीनिवास मूर्ति के बेंगलुरू स्थित आवास पर हमला कर दिया।

गुस्साए लोगों ने विधायक के घर पर पत्थरबाजी की। इतने से ही गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वहां मौजूद कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। लोगों ने डीजे हल्ली, केजी हल्ली और पुलकेशी नगर में भी विरोध प्रदर्शन किया।

हिंसा के दौरान आगजनी और उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव में करीब 60 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए फायरिंग का सहारा लेना पड़ा।

शहर में निषेधात्मक आदेश लागू कर दिया गया है, वहीं डी.जे. हल्ली और के.जी. हल्ली थानाक्षेत्र की सीमा में मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया गया।

शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा कि हिंसा के संबंध में 110 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने साथ ही ट्वीट कर यह जानकारी भी दी कि आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने के आरोपी स्थानीय विधायक के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वैन पर बोतल फेंक कर हमला किया।

समयलाइव डेस्क/आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment