डीजीसीए प्रमुख के खिलाफ पायलटों ने मोर्चा खोला

Last Updated 12 Aug 2020 12:32:53 AM IST

एअर इंडिया के दो प्रमुख पायलट संगठनों ने मंगलवार को कहा कि डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार को तुरंत हटाकर उनकी जगह उपयुक्त उम्मीदवार को लाया जाए जिसके पास विमानन क्षेत्र की समुचित जानकारी हो और संचालन का अनुभव हो।


कोझिकोड विमान दुर्घटना

संगठनों ने कहा कि समाचार चैनलों में उनके बयान से पता चलता है कि उन्हें तकनीकी जानकारी बिलकुल नहीं है और कोझिकोड विमान दुर्घटना पर उनके विचार किसी विशेषज्ञ के विचार नहीं थे।
इंडियन कमर्शियल पायलट यूनियन (आईसीपीए) के महासचिव कैप्टन टी. प्रवीण कीर्ति और इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) के महासचिव कनव हिंगोरानी के मुताबिक कुमार ने टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि विमान की ‘‘लैंडिंग सुचारु नहीं थी।’’

दोनों संगठनों की तरफ से नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को मंगलवार को लिखे गए संयुक्त पत्र में कहा गया, ‘‘एक अन्य समचार चैनल से कुमार ने कहा कि दो सहकर्मियों की मौत हो गई है..और लगता है कि लैंडिंग उपयुक्त तरीके से नहीं हुई।’’

केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर शुक्रवार की रात को एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान के फिसल जाने से पायलट इन कमांड कैप्टन दीपक वसंत साठे (58) और सह पायलट अखिलेश कुमार (32) की मौत हो गई। दुर्घटना में दोनों पायलटों के अलावा 16 अन्य लोगों की भी मौत हो गई।

संगठनों ने कहा, ‘‘लैंडिंग तकनीक उपयुक्त थी या दुर्घटना में कई अन्य कारक थे इसका पता गहन, साक्ष्यों पर आधारित जांच से चल सकता है न कि कयास लगाने, बयानबाजी करने से।’’

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment