प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क की सर्जरी
सेना के रिसर्च और रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क की सर्जरी हुई।
![]() प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क की सर्जरी |
मस्तिष्क में बने खून के थक्के को हटाने के लिए यह सर्जरी की गई। सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है। अस्वस्थ चल रहे मुखर्जी डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराए गए थे और सर्जरी के पहले वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
सूत्रों ने बताया कि सेना के आर एंड आर अस्पताल में थक्का हटाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क की सर्जरी सफल रही। सूत्रों ने यह भी बताया कि उनकी स्थिति गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर हैं। मुखर्जी (84) ने सुबह एक ट्वीट में कहा कि अन्य कारणों से अस्पताल गया था जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
मुखर्जी ने ट्वीट में कहा कि मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और कोविड-19 की जांच कराएं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर एंड आर अस्पताल का दौरा किया और पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वह करीब 20 मिनट तक अस्पताल में रहे।
| Tweet![]() |