पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव

Last Updated 10 Aug 2020 01:29:35 PM IST

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने और कोरोना जांच कराने के लिए कहा है।


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)

पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "अन्य कारणों से अस्पताल गया था जहां पर आज कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं अपील करता हूं कि पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे सेल्फ आइसोलेशन में चले जाएं और अपना कोविड-19 टेस्ट करवाएं।"

जैसे ही दिग्गज कांग्रेसी नेता मुखर्जी ने इस बारे में जानकारी दी, कई नेता उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने लगे।

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने ट्वीट किया, "मैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर से चिंतित हूं। मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख चौधरी अनिल कुमार और कई अन्य नेताओं ने भी मुखर्जी के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना के 62,064 ने मामले आने के साथ सोमवार को कुल मामलों की संख्या 2,215,074 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में 1,000 से अधिक लोगों की मौत के साथ, कोरोना से देश में अब तक 44,386 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

समयलाइव डेस्क/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment