सुशांत की पूर्व प्रबंधक की आत्महत्या की भी होगी जांच
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची बिहार पुलिस अब उनकी पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की आत्महत्या मामले की भी जांच करेगी।
![]() सुशांत की पूर्व प्रबंधक की आत्महत्या की भी होगी जांच |
एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस दल राजपूत के मित्र और क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ करेगा। फिलहाल पुलिस अब तक पिठानी का पता नहीं लगा सकी है। वह उसकी तलाश में जुटी है।
मुंबई पुलिस ने अब तक लगभग 40 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें राजपूत के परिवार, उनके रसोइए और फिल्म उद्योग के लोग शामिल हैं। बिहार पुलिस राजूपत के पिता की ओर से पटना में दर्ज कराए गए आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले की अलग से जांच कर रही है।
पुलिस महानिरीक्षक (पटना जोन) संजय सिंह ने कहा, हम सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उनकी पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की आत्महत्या मामले की भी जांच करने जा रहे हैं और हम उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ करेंगे, जो एक साल से उनके साथ रह रहा था।
| Tweet![]() |