केजरीवाल के साप्ताहिक बाजार, होटल खोलने के फैसले पर LG बैजल ने लगाई रोक

Last Updated 31 Jul 2020 08:59:15 PM IST

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने नये कोरोना मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अनलॉक-3 में होटलों और साप्ताहिक बाजारों को खोलने के फैसले को शनिवार को रद्द कर दिया।


उपराज्यपाल अनिल बैजल (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल घोषणा की थी कि अनलॉक-3 के तहत प्रयोग के तौर पर होटलों और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दी जायेगी।

उपराज्यपाल सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के अभी भी एक हजार से अधिक रोज मामले आ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण कम जरुर हुआ है,खत्म नहीं हुआ है। इसे देखते हुए होटलों और साप्ताहिक बाजारों को खोलने का जोखिम नहीं उठाया जा सकता है।

दिल्ली में आज कोरोना के 1195 नये मामले आए और कुल आंकड़ा 135598 पर पहुंच गया। इस दौरान 27 और लोगों की मौत से मरनेवालों की कुल संख्या 3963 पर पहुंच गई है।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment