राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी श्रीहरन ने जेल में की आत्महत्या की कोशिश

Last Updated 21 Jul 2020 01:37:18 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में जेल में उम्र कैद की सजा काट रही नलिनी श्रीहरन ने एक अन्य कैदी से बहस, झगड़े के बाद वेल्लोर महिला जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की।


नलिनी श्रीहरन (फाइल फोटो)

एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सोमवार को हुए झगड़े के बाद, जेल अधिकारियों ने नलिनी से इस घटना के बारे में पूछा, जिसके बाद उसने कथित तौर पर अपने गले में कपड़े का टुकड़ा बांधकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, इस मुद्दे को सुलझा लिया गया।

राजीव गांधी की हत्या में सात लोगों -ए.जी. पेरारिवलन, वी. श्रीहरन उर्फ मुरुगन, टी. सुतेन्द्रराजा अलैस संथान, जयकुमार, रॉबर्ट पायस, रविचंद्रन और वी. श्रीहरन की पत्नी नलिनी श्रीहरन को दोषी ठहराया गया था।

सभी अपराधी 1991 के बाद से जेल में हैं, जिस साल लिट्टे की एक आत्मघाती महिला हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था, जिससे चेन्नई के पास एक चुनावी रैली में राजीव गांधी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

तमिलनाडु सरकार ने सभी दोषियों की रिहाई के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है, लेकिन राज्यपाल ने इस मामले पर अभी तक निर्णय नहीं लिया है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment