सैन्य तैयारियों का जायजा लेने लद्दाख दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, CDS और सेना प्रमुख साथ

Last Updated 17 Jul 2020 09:36:02 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ विवादपूर्ण सीमा क्षेत्रों में सैन्य तैयारियों का जायजा लेने और जमीनी स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे हैं।


इसके साथ ही सिंह सैनिकों के साथ बातचीत भी करेंगे और सेना की ऑपरेशनल तत्परता की समीक्षा करेंगे।

जम्मू-कश्मीर क्षेत्र की दो दिवसीय यात्रा पर गए मंत्री ने लेह के लिए दिल्ली से तड़के उड़ान भरी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने के साथ वह करीब 8 बजे लेह पहुंचे।

सूत्रों ने कहा कि जमीनी स्थिति की समीक्षा करने और सैनिकों के साथ बातचीत करने के बाद वह दोपहर में श्रीनगर के लिए उड़ान भरेंगे। साथ ही मंत्री 15 जून को चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा किए गए हिंसक हमले में घायल हुए सैनिकों के साथ भी मुखातिब होंगे। उस हमले में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे और चीनी सेना के जवान भी हताहत हुए थे, हालांकि उनके आंकड़े अभी भी अज्ञात हैं।

सीमा मुद्दे पर चीन के साथ हिंसक टकराव के बाद रक्षामंत्री यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारतीय सशस्त्र बल सभी आधुनिक व नए हथियारों और मटेरियल्स से लैस रहे।

गलवान घाटी में 15-16 जून को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच संघर्ष के बाद स्थिति बहुत तनावपूर्ण बनी हुई है।

इस सबके बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार जुलाई को लद्दाख का औचक दौरा किया था।

वर्तमान में भारत और चीन दोनों सीमावर्ती क्षेत्रों में तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए सैन्य और राजनयिक बातचीत में लगे हुए हैं।

समयलाइव डेस्क/वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment