राहुल गांधी बोले, सरकार की नीतियों के कारण भारत हर जगह सम्मान खो रहा

Last Updated 15 Jul 2020 12:20:17 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार की यह कहते हुए आलोचना की कि विदेश नीति बिखरी हुई है और भारत हर जगह सम्मान खो रहा है।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल ने एक ट्वीट में एक न्यूज रिपोर्ट को संलग्न करते हुए कहा, "भारत की वैश्विक रणनीति बिखरी हुई है। हम हर जगह पकड़ और सम्मान खो रहे हैं और भारत सरकार को कुछ पता ही नहीं कि उसे क्या करना है।"

न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान सरकार ने चाबाहार बंदरगाह से अफगानिस्तान सीमा से लगे जाहेदान तक खुद से एक रेल लाइन का निर्माण करने का निर्णय लिया है, क्योंकि भारत की ओर से फंडिंग और परियोजना शुरू करने में देरी हो रही है।

भारत ने चाबाहार बंदरगाह से जाहेदान तक एक रेल लाइन निर्माण के लिए ईरान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

राहुल गांधी हाल के दिनों में सरकार की काफी आलोचना कर रहे हैं और कई मुद्दों जैसे नोवल कोरोनावायरस महामारी की स्थिति से निपटने, लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध और आर्थिक मुद्दों आदि को लेकर वह सरकार पर तीखे हमले कर रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment