राहुल गांधी ने कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को घेरा

Last Updated 13 Jul 2020 02:12:17 PM IST

देश में कोरोना मामलों की संख्या नौ लाख के आंकड़े को छूने वाली है, ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को इस महामारी को संभालने के तरीकों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल ने ट्विटर पर एक ग्राफ साझा किया, जिसमें पूरी दुनिया में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी का आंकड़ा दिया हुआ है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि देश में कोरोना के प्रतिदिन के आंकड़ों में काफी बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने इस ग्राफ के साथ संलग्न अपने ट्वीट में कहा, "कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में?"

राहुल ने यह बयान गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना को लेकर दिए बयान के एक दिन बाद दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश कोरोना वायरस से लड़ाई में अच्छी स्थिति में हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को कोरोना के एक दिवसीय आंकड़ों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में कोरोना के 28,701 मामले सामने आए और 500 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना के मामले 8,78,254 हो गए और कुल मौतों की संख्या 23,174 तक पहुंच गई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment