श्रीपद्मनाभ स्वामी मंदिर प्रबंधन पर शाही परिवार का अधिकार सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार

Last Updated 13 Jul 2020 12:02:24 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रबंधन पर त्रावणकोर के पूर्ववर्ती राजपरिवार के अधिकार को सोमवार को बरकरार रखा।


श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर (फाइल फोटो)

न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय खंडपीठ ने त्रावणकोर रॉयल परिवार की अपील मंजूर कर ली।

राज परिवार ने केरल हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी।

तिरुवनंतपुरम के जिला जज की अध्यक्षता वाली कमिटी फिलहाल मंदिर की व्यवस्था देखेगी।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर प्रबंधन और प्रशासन का विवाद नौ सालों से लंबित था।

मंदिर के पास करीब दो लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment