भाजपा नेता की हत्या लश्कर के आतंकियों ने की: IG कश्मीर विजय कुमार
जम्मू-कश्मीर में कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता वसीम बारी और उनके परिवार के दो सदस्यों की हत्या में लश्कर ए-तैयबा के दो आतंकवादी शामिल थे जिनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक है।
![]() कश्मीर के आईजी विजय कुमार (फाइल फोटो) |
कुमार गुरुवार को बांदीपोरा में घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह पूर्व नियोजित हमला था और यदि सुरक्षाकर्मी चौकस रहते तो इसे टाला जा सकता था।
उन्होंने बताया कि यह सुरक्षा में चूक का मामला है।
उन्होंने बताया कि वसीम की सुरक्षा में तैनात 10 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
कुमार ने कहा, "आबिद नामक एक स्थानीय नागरिक सहित लश्कर के दो आतंकवादी इस हमले में शामिल थे। आतंकवादियों ने वसीम, उनके भाई और पिता पर काफी नजदीक से गोलियां चलाईं।"
उन्होंने कहा, "मैं बारी के निवास के सामने स्थित थाने से सीसीटीवी का फुटेज लेकर सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के साथ मिलकर छान-बीन कर रहा हूं। हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि सुरक्षा की कोई कमी नहीं थी। दस सुरक्षाकर्मी थे, जिनमें दो सुरक्षा शाखा और आठ जिला पुलिस के जवान थे।"
मालूम हो कि बांदीपोरा शहर के मुस्लिमबाद इलाके में उनकी दुकान पर बुधवार को आतंकियों ने गोलीबारी करके युवा भाजपा नेता वसीम, उनके पिता और भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।
| Tweet![]() |