अब रोज नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के टाइम में किया बदलाव

Last Updated 07 Jul 2020 04:28:30 PM IST

भारतीय रेल ने देशभर में चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। साथ ही कुछ ट्रेनों को रोज चलाने की जगह साप्ताहिक चलाने का फैसला किया है।


उत्तर रेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

उत्तर रेल के मुताबिक, ट्रेन नंबर 02303 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से सिर्फ शनिवार को हावड़ा से चलेगी, जबकि 02304 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से सिर्फ रविवार को ही नई दिल्ली से रवाना होगी।

रेलवे ने बताया है कि हावड़ा से नई दिल्ली को जाने वाली 02381 नंबर की स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई से सिर्फ गुरुवार को हावड़ा से चलेगी। उधर, 02382 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 17 जुलाई से सिर्फ शुक्रवार को नई दिल्ली से चलेगी।

गौरतलब भारतीय रेल इस समय श्रमिक स्पेशल और कुछ स्पेशल ट्रेनों का ही परिचालन कर रही है। श्रमिक स्पेशल राज्य सरकारों के अनुरोध पर ही चलाई जा रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment