कोविड 19 से स्वस्थ हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्लाज्मा किया दान
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में प्लाज्मा दान किया। उन्होंने कोविड 19 से स्वस्थ हुए दूसरे लोगों को भी प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है।
![]() BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने दान किया प्लाज्मा |
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को सेवाभाव का मंत्र दिया है। इससे प्रेरित हो एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आशीर्वाद प्राप्त कर मैंने आज प्लाज्मा डोनेट किया। अनुरोध है कोविड 19 से स्वस्थ हुए सभी जो फिट हैं वो प्लाज्मा दें।"
Donated Plasma today after blessings of @BJP4India National President Sh @JPNadda Ji.
— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 6, 2020
PM Sh @narendramodi Ji has given us the Mantra of “SevaBhaw”
I urge all those who are fit & have recovered from COVID pls come forward to donate ur Plasma.
This act of yours can SAVE one LIFE pic.twitter.com/JAUxGAwUQM
कोरोना मरीजों के इलाज में देश के कई अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी की भी मदद ली जा रही है। दिल्ली में प्लाज्मा बैंक भी बनाया गया है। कोविड 19 से स्वस्थ हुए व्यक्तियों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए भी अपील की जा रही है।
बता दें कि कोरोना से संक्रमित होने पर संबित पात्रा 28 मई को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे। 10 दिनों तक चले इलाज के बाद स्वस्थ हुए। आठ जून को उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह के साथ छुट्टी मिली थी। अब जाकर उन्होंने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है। इससे कोविड 19 के दूसरे मरीज के इलाज में आसानी होगी।
| Tweet![]() |