जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद
सुरक्षाबलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए।
![]() |
पुलिस ने कहा कि एक अभियान के दौरान राजौरी जिले में सुरक्षाबलों ने आज एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया, जहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ।
बरामद हथियारों और गोला-बारूद में बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल), 11 यूबीजीएल ग्रेनेड, 14 एके मैगजीन, 2 मैगजीन के साथ चीनी पिस्तौले, चीनी ग्रेनेड 1, आईईडी बनाने वाली चीजों के साथ डेटोनेटर, प्रेशर माइन 2, पिका राउंड 6 और एके राउंड 920 शामिल हैं।
Jammu & Kashmir: UBGLs (under barrel grenade launcher), UBGL grenades, AK magazine, pistols, detonators with Iedmaking materials and a pressure mine, along with other arms & ammunition recovered by securtity forces from Rajouri. pic.twitter.com/P9zgoe3Y79
— ANI (@ANI) July 4, 2020
| Tweet![]() |