असम बाढ़: पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2-2 लाख रुपए देने की मंजूरी दी

Last Updated 04 Jul 2020 09:27:34 AM IST

असम में बाढ़ का कहर जारी है, और इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ में जान गंवा चुके लोगों के परिजनों के लिए प्रत्येक को दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की शुक्रवार को घोषणा की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

पीएमओ ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम बाढ़ में जान गंवा चुके प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।"

मोदी ने इसके पहले, दिन में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की और भारी बारिश और बाढ़ के बाद मौजूदा हालात की समीक्षा की। उन्होंने सोनोवाल को केंद्र की तरफ से सभी तरह की मदद का भरोसा भी दिया।

अधिकारियों ने कहा कि असम में बाढ़ से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा राज्य के 33 में से 21 जिलों के लगभग 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment