तमिलनाडु: एनएलसी इंडिया के बॉयलर में विस्फोट से 4 की मौत, 17 घायल
Last Updated 01 Jul 2020 02:16:29 PM IST
एनएलसी इंडिया लिमिटेड की एक थर्मल पावर यूनिट (टीपीएस-2) में बुधवार को बॉयलर में विस्फोट होने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और 17 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
![]() |
एनएलसी इंडिया का यह इंटीग्रेटेड माइनिंग-कम-पॉवर प्लांट तमिलनाडु में कुड्डालोर जिले के नेवेली में स्थित है।
घायलों को एनएलसी इंडिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह एनएलसी इंडिया का दूसरा बड़ा बॉयलर ब्लास्ट है। इससे पहले मई में टीपीएस 2 में बॉयलर फटने से चार लोग मारे गए थे।
कंपनी के टीपीएस 2 में 210 मेगावाट वाली सात इकाइयां हैं।
बॉयलर में विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
| Tweet![]() |