पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमत पर बरसे राहुल, बोले- सरकार मुनाफाखोरी बंद करे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से कहा है कि वह पेट्रोल-डीजल से मुनाफाखोरी बंद करे और दाम घटाए। लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतें 22 बार बढ़ाई गई हैं।
![]() |
राहुल गांधी ने सोमवार को यहां जारी एक वीडियो में कहा, "डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से चोट दो तरीके से लगती है। एक जो आप सीधे भुगतान करते हैं, और दूसरा उपभोक्ता उत्पादों की कीमतों में वृद्धि के कारण, जिनमें आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।"
राहुल ने कहा कि एक तरफ सरकार ने बड़े लोगों के ऋण को कम कर दिया है, दूसरी ओर यह ईंधन की कीमतों से मुनाफाखोरी की कोशिश कर रही है, गरीब और किसान पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण देश में आर्थिक सुनामी आया हुआ है। अमीर और गरीब सहित सभी प्रभावित हुए हैं। राहुल ने कहा कि उन्होंने सरकार से गरीबों की मदद करने के लिए न्याय (न्यूनतम आय योजना) लागू करने का आग्रह किया था लेकिन सरकार ने नहीं सुना।
सरकार पेट्रोल-डीज़ल से मुनाफ़ाख़ोरी बंद करे, एक्साइज़ दर तुरंत घटाए और दाम कम करे ! #SpeakUpAgainstFuelHike https://t.co/Rk85rjpCVr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 29, 2020
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के तमाम हिस्सों में ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इनकी कीमतों को कम करने की भी अपील की गई।
कांग्रेस ने देश के प्रत्येक ब्लॉक में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ 30 जून से शुरू होने जा रहे पांच दिवसीय विरोध प्रदर्शन को आयोजित करने का भी फैसला किया है।
| Tweet![]() |