DU एडमिशनः छात्र सोच समझकर दाखिला लें, अब एक कट ऑफ में एक बार ही बदल सकेंगे कॉलेज

Last Updated 27 Jun 2020 09:53:16 AM IST

छात्र बार–बार कॉलेज न बदल सके इसलिए इस बार एक कट ऑफ लिस्ट में केवल एक बार ही कॉलेज बदलने का मौका मिलेगा।


दिल्ली यूनिवर्सिटी के दाखिले में यदि आप अपने मनपसंद कॉलेज में दाखिले के लिए कॉलेज बदलना चाहेंगे तो ये मौका आपको दूसरे कट लिस्ट से मिलेगा। साथ ही एक कट ऑफ लिस्ट में केवल एक बार ही कॉलेज बदलने का मौका मिलेगा। ऐसा इसलिए किया गया ताकि छात्र बार–बार कॉलेज न बदल सके। इसलिए जिस कॉलेज या कोर्स में दाखिला लेना है‚ छात्र सोच समझकर दाखिला लें।

बता दें कि डीयू में इस बार दाखिले के लिए पांच कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।

लिस्ट में दाखिले के नियम के तहत जो छात्र पहली लिस्ट में दाखिला लेंगे वो उस लिस्ट में दाखिला तो रद्’ करवा सकते हैं‚ लेकिन दूसरे कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकते। पहली कट ऑफ लिस्ट में दाखिला लेने के बाद उन्हें कॉलेज बदलने का एक अवसर दूसरी कट ऑफ लिस्ट में मिलेगा।

इसी प्रकार यदि किसी छात्र का अंक दूसरी कट ऑफ लिस्ट में आया तो वो दूसरी कट ऑफ लिस्ट से एक ही कॉलेज में दाखिला ले सकता है। यदि वो कॉलेज या कोर्स बदलना चाहता है तो उसे तीसरी कट ऑफ लिस्ट का इंतजार करना होगा। इसी प्रकार पांच कट ऑफ लिस्ट तक ये नियम जारी रहेगा।

डीयू में यदि पांच कट ऑफ लिस्ट से भी दाखिले नहीं होते हैं तो डीयू द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी। यहां खास बात ये है‚ कि इस स्पेशल ड्राइव में केवल उन्हीं छात्रों को दाखिला दिया जाता है‚ जिनका पांचों कट ऑफ लिस्ट में दाखिला नहीं हुआ। इसमें कॉलेज बदलने का भी मौका नहीं दिया जाता है।

स्पेशल ड्राइव में एक बार जिस कॉलेज में दाखिला मिला छात्र को उसी कॉलेज में पढ़ना होता है।

सहारा न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment