आपातकाल की बरसी पर अमित शाह बोले, सत्ता के लालच में एक परिवार ने देश को जेल में बदला

Last Updated 25 Jun 2020 10:46:43 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपातकाल की 45वीं बरसी पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि सत्ता के लालच में एक परिवार ने देश में आपातकाल लागू किया था।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

शाह ने आज कई ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, "45 साल पहले इस दिन सत्ता की लालच में एक परिवार ने देश में आपातकाल लागू कर दिया। रातों रात देश को जेल में बदल दिया गया। प्रेस, अदालतें, मुक्त भाषण... सबकी आवाज को कुचल दिया गया। गरीबों और दलितों पर अत्याचार किए गए।"

अमित शाह ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का जिक्र करते हुए कहा, "सीडब्ल्यूसी की हालिया बैठक के दौरान कुछ सदस्यों ने कुछ मुद्दों को उठाया, लेकिन उन पर चिल्लाया गया और उनकी आवाज को दबा दिया गया। पार्टी के एक प्रवक्ता को बिना सोचे समझे बर्खास्त कर दिया गया। दुखद सच्चाई यह है कि कांग्रेस में नेता घुटन महसूस कर रहे हैं।"

उल्लेखनीय है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 45 साल पहले 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाया था।

समयलाइव डेस्क/वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment